वैक्सीन लेने के बाद भी लोगो को कोरोना हो रहा है , मास्क पहनना जरूरी है
17 सितंबर 2020 को महाराष्ट्र में 23000 मामले आते थे लेकिन 1 अप्रैल को यह मामला बढ़कर 43000 तक बढ़ गया है...यह आज की स्थिति है।
अगर यही परिस्थिति रही तो 15 से 20 दिनों में सुविधाओं की कमी हो जाएगी। राज्य में रोजाना 40 हजार के करीब मरीज पाये जा रहे है। मृत्यु दर बढ़ रहा है यह चिंता का विषय है।
राज्य की जनता को बीच -बीच मे न घबराने की भी अपील कर रहे है।
जो लोग कह रहे है लॉकडाउन मत लगाओ अगर इसी तरह मामले बढ़ते रहे तो ब्राज़ील जैसा हाल हो जाएगा...सिर्फ लोग नही रहेंगे काम करने के लिए और सब मुच् चलता रहेगा...उस रोज़गार का क्या फायदा अगर जान ही नही रही।
हम और टीकेकिमाँग कर रहे है केंद्र हमे दे भी रहा है रोज हम 6 से 7 लाख लोगों का टीका कर सकते है केंद्र और देगा हमे हम कोई इस पर टीका नही करेंगे और राज्यो को भी देना है लेकिन हमारी क्षमता रोज 6 से7 लाख लोगों को टीका देने की है।
मैं लॉक डाउन लगाने का अभी ऐलान नही कर रहा लेकिन अगले दो दिन एयर देखूंगा फिर से मीटिंग लूंगा हालात नही सुधर तो लॉक डाउन के अलावा मेरे पास कोई उपाय नही होगा