- मिल्क मैजिक जयश्री गायत्री फूड प्रॉडक्ट्स (जेजीएफ) का डेयरी प्रॉडक्ट्स ब्रांड है
- जेजीएफ भारत के घरेलू बाजार में डेयरी प्रॉडक्ट्स का एक प्रमुख बीटुबी निर्माता और सप्लायर है और यह दुनिया भर के 20 से ज्यादा देशों में निर्यात करता है
- जेजीएफ ने मध्यप्रदेश के सुपर स्टॉकिस्ट, डिस्ट्रीब्यूटर और रिटेल आउटलेट सहित करीब 4000 चैनल पार्टनर्स के साथ साझेदारी की
मिल्क मैजिक इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के अलग-अलग रेंज के डेयरी प्रॉडक्ट्स जैसे पनीर की फ्रेश और फ्रोजन वैरायटी उपलब्ध कराता है, जो ब्रांड के सबसे लोकप्रिय प्रॉडक्ट्स में से एक है। इसके अलावा कंपनी ने ब्रांड के अन्य प्रॉडक्ट्स जैसै सॉल्टेड एवं अनसॉल्टेड बटर, शुद्ध घी के अलावा पनीर और खोये से बनी कई भारतीय मिठाइयां जैसे गुलाब जामुन, रसगुल्ला, रसमलाई और काजू-कतली भी रिटेलेर्स के पास उपलब्ध कराई हैं।
पिछले कुछ समय में घरेलू के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बी2बी सेगमेंट में कंपनी ने मजबूती से अपने पैर जमा लिए हैं। निर्यात बाजार में हाईक्वॉलिटी स्टैंडर्ड के डेयरी प्रॉडक्ट्स की डिलिवरी और उपभोक्ताओं के जबर्दस्त रेस्पांस से उत्साहित जेजीएफ ने मिल्क मैजिक ब्रांड के नाम से विशाल प्रॉडक्ट्स की रेंज भारत के घरेलू बाजार में लॉन्च करने की काफी संभावनाएं देखी है।
मिल्क मैजिक ब्रांड राजस्थान, बिहार, छत्तीसगढ़ ,उड़ीसा और तेलंगाना समेत कई अन्य राज्यों में काफी लोकप्रिय है। अब इस ब्रांड को कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में भी लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद इस ब्रांड को महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब, जम्मू और कश्मीर, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और पूर्वोत्तर के राज्यों में भी लॉन्च करने की योजना है। कंपनी का अपना डिस्ट्रिब्यूशन चैनल बनाने की मजबूत योजना है, जिसके लिए हर शहर में हब और रिटेल आउटलेट बनाए जाएंगे।
कंपनी का डेयरी प्रॉडक्ट्स बनाने का अत्याधुनिक प्लांट मध्यप्रदेश के सिहोर में स्थित है, जो ग्रामीण भारत के सबसे बड़े गेहूं की बुआई के क्षेत्रों में से एक है। मौजूदा समय में इस प्लांट में रोजाना 4 लाख लीटर दूध की प्रोसेसिंग की जाती है, जिससे रोजाना उच्च मांग वाले डेयरी प्रॉडक्ट्स का उत्पादन किया जाता है। प्लांट में रोजाना पनीर (25 मीट्रिक टन क्षमता), बटर (30 मीट्रिक टन क्षमता), व्हेय पाउडर (15 मीट्रिक टन क्षमता) अलग-अलग वैराइटी का चीज़ (20 मीट्रिक टन) और स्किम्ड मिल्क पाउडर (30 मीट्रिक टन) का उत्पादन होता है।
कंपनी को घरेलू और ग्लोबल बाजारों के लिए कई महत्वपूर्ण सर्टिफिकेशन हासिल हो चुके हैं। इन प्रमाणपत्रों में आईएसओ के फूड सेफ्टी मैनेजमेंट स्टैंडर्ड से संबंधित आईएससो 22000 : 2018, आईएसओ के क्वॉलिटी मैनेजमेंट सिस्टम स्टैंडर्ड का आईएसओ 9001 : 2008, भारत सरकार के उद्योग और वाणिज्य मंत्रालय की निर्यात निगरानी परिषद, मिल्क प्रॉडक्ट्स के निर्यात की मंजूरी के लिए एचएएलएएल सर्टिफिकेशन और कोशेर सर्टिफिकेशन शामिल है।
भारत में कंपनी के अलग-अलग डेयरी प्रॉडक्ट्स की मांग बढ़ने से वैल्यू ऐडेड प्रॉडक्ट्स की रेंज बढ़ने का अवसर मिलने की संभावना है। कंपनी का लगातार फोकस आधुनिक प्रोसेसिंग तकनीक, मॉडर्न सप्लाई चेन बनाने और हाई क्वॉलिटी के प्रॉडक्ट्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए मार्केटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की मजबूती पर है।