मानखुर्द मंडाला स्क्रैप में कई मर्तबा लगने वाली भीषण आग का जिम्मेदार कौन
वरिष्ठ समाज सेवक व मुंबई कांग्रेस पार्टी के स्वयं रोजगार सेल के महासचिव डॉ. सत्तार खान के अगर ऐसा ही भयानक अग्निकांड की मंडाला स्क्रैप में पुर्नरवृत्ति होती रही एक दिन बहुत बड़ा हदासा हो सकता है। भविष्य में कहा नही जा सकता कि कितनी इंसानी जिंदगियां मौत के मुहँ में समा सकती है। राज्य सरकार मनपा, एमएमआरडीए प्रशासन जैसी एजेंसीयों को मंडाला स्क्रैप में बार बार लगने वाली आग को गंभीरता से लेकर अनैतिक गतिविधियों पर पूरी तरह से करवाई कर बंद कर दे। रहिवासिय क्षेत्रों को अन्य जगह पर स्थानातरित कर दे ताकि मानवीय जिंदगी को बचाया जा सके। कहा जाता है कि अग्निकांड की तीव्रता इतनी अधिक थी कि 2 बजे के आसपास जो काले काले धुंवे के गुब्बारे आकाश को काला करके रख दिया। वो खबर लिखे जाने तक काले काले धुंए के गुब्बारे छांटे नही। जिससे पूरा का पूरा मंडाला अबकी बार के भीषण अग्निकांड में मनपा के नक्शे से साफ होते दिखाई दे रहा है।