हमारी अपनी बेधड़क और मनमौजी गुड़िया ने 2019 में इस शो की शुरूआत से ही काफी सारे अवतार धारण किये है और बतौर एक्टर उन्होंने अपने कई रूप हमें दिखाये हैं। कई सारे रूप धारण करना चुनौतीपूर्ण तो है, लेकिन सारिका उसे सरल बना देती हैं। बंदिरया, दुर्गा मां की पुतली, झूमरी, नींबू बाबा, हवलदार जैसे कितने ही किरदार उन्होंने निभाये हैं। सारिका ने अपने पांच सबसे पसंदीदा लुक्स के बारे में थोड़ा विस्तार से बताया।
अपने अलग-अलग गेटअप और अपने सबसे अच्छे लुक के बारे में उत्साह से बताते हुए, सारिका कहती हैं, ‘‘मेरे सबसे यादगार लुक्स में से एक है- जब मैंने एक अजीबोगरीब बंदरिया का किरदार निभाया था। उसका काॅस्ट्यूम बुद्धुओं जैसा था और काफी सारा मेकअप भी था। मुझे सेट पर आॅन स्क्रीन और आॅफ-स्क्रीन बंदरिया बनकर इधर-उधर कूदने में काफी मजा आ रहा था। मैंने अपने अंदर के बच्चे को बाहर आने दिया! मेरा एक और अवतार था, जहां मैं दुर्गा मां की पुतली बनी थी, मुझे एक मूर्ति की तरह बिना हिले-डुले एक मिनट तक खड़े रहना था! उसका गेटअप काफी दिलचस्प था, जबकि उस किरदार की सबसे मजेदार बात थी बिलकुल स्थिर खड़े रहना, जोकि मैं कभी नहीं कर सकती। मुझे अभी भी याद है उस एक मिनट के शाॅट के लिये मुझे पूरे 11 टेक देने पड़े थे।