भाजपा सांसद मनोज कोटक की संसादीय क्षेत्र की जनता नागरिक सुविधाओं के अभाव में पशुओं से बद्दतर जीवन बिताने को मजबूर
रिपोर्ट : यशपाल शर्मा
मनपा प्रशासन का दोहरा मापदंड देखने को मिल रहा है। मुंबई के पॉश इलाके में रहने वाले नागरिको के लिये अलग नागरिक सुविधा तो वहीं झोपड़पट्टियों की जनता के लिये अलग। कहा जाता है कि सिर्फ झोपड़पट्टियों में निवास करने वाली जनता को नागरिक सुविधा के नाम पर पशुओं से बदत्तर नारकीय जीवन देने में लगी है। एम/पूर्व मनपा वार्ड के विभिन्न इलाकों में जहां आजादी के 72 वर्षो बीत जाने के बाद भी मुंबई का धारावी के बाद, पूर्वी उपनगर का दूसरे नंबर का स्लम कहलवाने वाला गोवंडी, मानखुर्द, चीता कैम्प ट्रैफिक जाम की भीषण समस्या की जद में आकर बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने में प्रशसान नाकाम हो चुका है। मंडाला क्षेत्र में तो लड़के-लड़कियों के पढ़ने के लिये एक मनपा स्कूल है, न तो कोई जूनियर डिग्री कॉलेज, गर्भवती महिलाओ के लिये मैटरनिटी अस्पताल, एम प्रभाग में जगह-जगह हेल्थ पोस्ट, युवाओं को नशे से दूर करने के लिये अधिक मात्रा जिम, व्यायामशाला, खुली हवा में सांस लेने के लिये गार्डन, सामाजिक हॉल का अभाव है।