इस शो में अपने सफर के बारे में बताते हुए, सारिका बहरोलिया यानी गुड़िया ने कहा, ‘‘गुड़िया का किरदार मेरे दिल के बेहद करीब है। यह मेरा डेब्यू शो है और गुड़िया के मेरे किरदार को काफी पसंद किया गया। इस शो से मैं काफी आगे तक पहुंची हूं। व्यक्तिगत रूप और प्रोफेशनल जीवन में काफी कुछ सीखा और आगे बढ़ी।
ग्वालियर से लेकर मुंबई तक का यह सफर मेरे लिये शानदार सफर रहा है। सभी कलाकार और तकनीशियन दल के सदस्य मेरे विस्तृत परिवार की तरह हैं। हम इस बात के लिये दर्शकों के बेहद आभारी हैं कि वे लगातार अपना प्यार और साथ दे रहे हैं।’’ मनमोहन तिवारी उर्फ पप्पू कहते हैं, ‘‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी’ एक ऐसा शो है, जिसमें काफी दमदार संदेश दिया गया है कि लोगों को अपनी जड़ों से जुड़े होना चाहिये। साथ ही शारीरिक सुंदरता को कभी आड़े नहीं आने देना चाहिये। अब तक हमें जितना प्यार और साथ मिला है, वह बहुत ही बेहतरीन है। हम दर्शकों का तहे दिल से शुक्रिया करना चाहते हैं कि वे लगातार हमारा साथ दे रहे हैं और हमें पसंद कर रहे हैं।’’
पप्पू की पत्नी स्वीटी उर्फ श्वेता राजपूत कहती हैं, ‘‘जब मैं उन दिनों को मुड़कर देखती हूं जब हमने शूटिंग शुरू की थी और इस किरदार को सही तरीके से निभाने की एक झिझक थी, लेकिन आज मैं गर्व के साथ कह सकती हूं कि हम सबने मिलकर इसे कर दिखाया है। अब हम सिर्फ परदे पर परिवार नहीं हैं, बल्कि परदे के बाहर भी एक बड़ा परिवार बन चुके हैं। मैं सबको बधाई देना चाहूंगी, खासकर दर्शकों को जो हमारा साथ दे रहे हैं और हमें पसंद कर रहे हैं।’’
रवि महाशब्दे उर्फ राधे और समता सागर उर्फ सरला अपनी बात रखते हुए कहते हैं, ‘‘हमारे लिये यह काफी शानदार सफर रहा है। इस शो ने दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनायी है और गुड़िया का किरदार दर्शकों का पसंदीदा बन गया है। हम परदे पर और परदे के बाहर भी बेहद करीब से जुड़े परिवार की तरह हैं। 300 एपिसोड पूरे करना दर्शकों के प्यार और सहयोग का सबूत है। हमें आगे भी इसी तरह के और भी जश्न की उम्मीद है। और उम्मीद करते हैं कि आगे भी इसी तरह के और मजेदार और रोमांचक एपिसोड्स पर काम करेंगे।’’