रिपोर्ट : बृजेश गोंड
सड़क की खस्ता हालत के चलते गोपालपुर, राजापुर, रानीबारी, बरईपुर, चिंतावनपुर व बनकट के लोग अत्यंत परेशान है। इसके चलते इलाके के लोगों ने मंगलवार को जनप्रतिनिधियों के खिलाफ इकट्ठा होकर जमकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि लगभग 10 वर्षों से खराब सड़क के चलते इलाके के लोग बहुत परेशान हैं। जब भी लोगों को गांव से शहर आना होता है तो उनके माथे पर पसीना होता है, दिल में घबराहट होती है, जान जोखिम में होता है और हाथ पैर टूटने का डर हर वक्त बना रहता है।
भारतीय स्वतन्त्र पंच पार्टी के जिला सचिव भोलेनाथ गुप्ता ने नगर पालिका अध्यक्ष मनोज़ जायसवाल पर अनदेखा करने का आरोप लगाते हुए बताया कि मुख्य मार्ग की जो दुर्दशा है सो है ही चन्द्रदीपा से आरआर पब्लिक स्कूल होते हुए गोपालपुर राजापुर सम्पर्क मार्ग पर चार पहिया वाहन को छोड़कर अन्य साधनों से पहुंचा जा सकता है। इस रास्ते पर भी जगह-जगह नाली का चैंबर बीच रोड पर खुली होने की वजह राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उनका आरोप है कि इस रास्ते का भी विगत कई वर्षों से यही हाल है, नगर पालिका के द्वारा भी अब तक कोई ठोस कदम इस ओर नहीं उठाया जा गया है।
प्रेसवार्ता के दौरान मुख्य रूप से स्वर्ण समाज जिला अध्यक्ष शैल अग्रहरि, दिनेश मिश्रा, राजकुमार सिंह, दिलीप कुमार, शेषमणि दुबे, कृष्ण मुरारी, बृजेश दुबे सहित तमाम स्थानीय लोग मौजूद रहे।