रिपोर्ट : प्रमोद कुमार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कल्याण तहसील के वाघेरे पाडा गांव में आदिवासी गरीब किसानों सुरेश सोमा हिंदोले सावलराम और काथोड पुजारी ने टिटवाला पुलिस थाने में शिकायत की थी कि उनकी खड़ी फसल पर 25-26 अक्टूबर की रात भूमाफियां प्रकाश बुधारानी व उनके साथियों ने जेसीबी, ट्रेक्टर चलवाकर खड़ी बारिश कालीन फसल नष्ट कर दी थी, और कई दशकों से खेती कर रहे आदिवासी किसानों को उनकी जमीन से बेदखल करने की कोशिश की जाती रही है जिसकी शिकायत पीड़ितों ने टिटवाला पुलिस स्टेशन में की थी
पीड़ितों सुरेश सोमा और सवलाराम पुजारी का कहना है कि भूमाफिया प्रकाश बुधरानी और उनके साथियों के खिलाफ इससे पहले भी एट्रोसिटी एक्ट के तहत 2 आपराधिक मामले टिटवाला पुलिस थाने में दर्ज है अब यह तीसरा मामला है फिर भी अभीतक आरोपी गिरफ्तार नही हो सके है, पीडितो की अपील है कि अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर सजा दिलवाई जाए और उनको नुकसान की भरपाई कराई जाए, टिटवाला पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजू बंजारी से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि आदिवासी किसानों की फसल नष्ट करने मामला दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही हैं।