रिपोर्ट : प्रमोद कुमार
उन्होंने महा सभा में सवाल उठाते हुए कहा कि टीएमटी के बेड़े में बसें कब तक शामिल होंगी। इस सवाल का जबाव देते हुए मनपा के विद्युत विभाग के प्रमुख विनोद गुप्ता ने कहा कि साढ़े तीन साल पहले पीपीपी के तहत सौ इलेक्ट्रिक बसों को खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली थी। प्रस्ताव के तहत शुरुआत में एक इलेक्ट्रिक बस को टीएमटी के बेड़े में शामिल किया गया। इसके बाद ठेका कंपनी ने चरणबद्ध तरीके से 100 बसों को देने का वादा किया था। हालांकि अभी तक कंपनी ने शेष 99 बसें मनपा को नहीं दिए हैं। हालांकि कंपनी के माध्यम से कहा गया था कि 99 बसों को 20 अप्रैल 2020 तक मनपा को सौंप दिया जाएगा। इस अवधि को बीते करीब एक साल बीत चुका है, फिर भी इलेक्ट्रिक बसें नहीं मिली हैं।मनपा के विद्युत विभाग प्रमुख विनोद गुप्ता ने कहा कि संबंधित ठेकेदार कंपनी को तीन बार नोटिस भेजा गया है। उन्होंने कहा कि हाल में फिर एक बार कंपनी को नोटिस जारी किया गया है। इस पर भाजपा नगरसेवक पाटणकर ने कहा कि जवाब न देने वाली संबंधित कंपनी के ठेके को रद्द किया जाए। उन्होंने कहा कि कंपनी बस देने में असमर्थ है तो, उसके साथ मनपा मुर्रवत क्यों कर रही है। इस पर महापौन नरेश म्हस्के ने आदेश दिया कि टीएमटी के बेड़े में 99 बसें समय पर शामिल नहीं हो रही हैं और कंपनी बस देने में आनाकानी कर रही है तो, उसके ठेके को नियमानुसार रद्द किया जाए।