नये साल में कदम रखते हुए, खुशियों और आकांक्षाओं का वादा करने वाला शो ‘वागले की दुनिया- नई पीढ़ी, नये किस्से’ दर्शकों को पुरानी यादें ताजा करने की यात्रा पर ले जाएगा और आज के मध्यम वर्ग की बेहद प्रासंगिक महत्वाकांक्षाओं को बिलकुल सही तरीके से दर्शाएगा। सोनी सब और वागले की दुनिया मिस्टर वागले (अंजन श्रीवास्तव) और जूनियर वागले (सुमीत राघवन) के बीच के मुग्ध कर देने वाले सौहार्द्र को जीवंत करेंगे।
इस शो में एक परिवार का उत्साह और प्यार होगा। इसमें मिसेज वागले की भूमिका में भारती आचरेकर और राजेश वागले की पत्नी की भूमिका में बहु प्रतिभाशाली परिवा प्रणति होंगी, जो वागले की दुनिया का नया युग प्रस्तुत करेंगी।
शीहान कपाही और चिन्मयी साल्वी कास्ट को युवा ऊर्जा से भर देंगे, जो राजेश और वंदना के बच्चों अथर्व और साखी वागले की भूमिकाओं में होंगे।
राधिका वागले की भूमिका निभाने जा रहीं भारती आचरेकर ने कहा, ‘‘भारत के सबसे चहेते टेलीविजन शोज में से एक के साथ वापसी करना बहुत सुखद है। ‘वागले की दुनिया’ ने 80 और 90 के दशक के आम आदमी के दिल को छुआ था और यह नया वर्जन आज के आम आदमी और उसकी समस्याओं को लेकर वही करेगा। आज, हर कोई अपने घर में है, घर से ही काम कर रहा है और वागले की दुनिया दर्शकों को एक नये संसार में ले जाएगी, जहाँ वे अपनी चिंताएं भूल जाएंगे और अपनी समस्याओं पर हंसना सीखेंगे। पिछले 9 महीनों में लोगों का अपने परिवार के साथ जुड़ाव बढ़ा है और वे इस शो से भी जुड़ेंगे। मुझे खुशी है कि एक नये दृष्टिकोण के साथ वागले की दुनिया को लाने की कोशिश हुई है और मैं कह सकती हूँ कि वे इस शो के साथ न्याय कर रहे हैं।’’
परिवा प्रणति, यानि वंदना वागले ने कहा, ‘‘सोनी सब और हैट्सऑफ प्रोडक्शंस हमें खुशी के साथ वागले की स्वप्निल दुनिया में ले जा रहे हैं और साल 2021 की इससे बेहतर शुरूआत नहीं हो सकती थी। भारत के सबसे चहेते शोज में से एक के साथ जुड़ने का मौका मिलना मेरे लिये गर्व की बात है और मैं हमारी दुनिया में जल्दी ही दर्शकों का स्वागत करना चाहती हूँ।’’