फाउंडेशन ने मुंबई के 72 क्लीन-अप मार्शल्स का मौजूदा महामारी के बावजूद शहर को साफ रखने केउल्लेखनीय कार्य के लिये अभिनंदन किया
इस अवसर पर अक्षय अम्बेरकर, असिस्टेन्ट मैनेजर- ह्यूमन रिसोर्सेस, एडमिन, सलाम बॉम्बे फाउंडेशन ने कहा, ‘‘बीएमसी साल 2002 में हमारे परिचालन की शुरूआत से ही सलाम बॉम्बे फाउंडेशन के सबसे अच्छे और लंबी अवधि के सहयोगियों में से एक रही है। बीएमसी के साथ जुड़ने और अपने असली सुपरहीरोज, यानि मुंबई के क्लीन-अप मार्शल्स का अभिनंदन करने का यह अवसर पाना हमारे लिये बड़े गर्व का क्षण है। हम उन सभी को उनके निरंतर प्रयासों और प्रतिबद्धता के लिये धन्यवाद देते हैं, जो उन्होंने शहर को साफ रखने, खासकर महामारी के दौरान और नागरिकों को विभिन्न रोगों से बचाने के लिये दिखाई है। यह उस कड़ी मेहनत के लिये उनका मनोबल बढ़ाने हेतु सराहना का एक छोटा-सा टोकन है, जो वे करते हैं और जिसमें बहुत सारा मानसिक और शारीरिक श्रम लगता है।’’
सलाम बॉम्बे फाउंडेशन हमेशा से शहर के अकीर्तित नायकों को समर्थन देने और उनका मनोबल बढ़ाने में आगे रहा है। पिछले साल फाउंडेशन ने मुंबई के 40 फायर-फाइटर्स को उनके उत्कृष्ट कार्य और साहस के लिये सम्मानित किया था, जो उन्होंने आपातकाल के दौरान नागरिकों का जीवन बचाने के लिये बार-बार दिखाया है। सलाम बॉम्बे फाउंडेशन ने रॉबिन हूड अकादमी के साथ उनकी अनूठी परियोजना #AcademyGreens - Trees for 2050 के लिये गठबंधन भी किया है। फाउंडेशन के साथ इस गठबंधन के फलस्वरूप गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 बीएमसी स्कूलों, 3 जिला परिषद स्कूलों, 3 पुलिस थानों और 2 बीएमसी कार्यालयों में 270-300 पेड़ लगाए जाएंगे।