रिपोर्ट : प्रमोद कुमार
कल्याण : शुक्रवार शाम डोंबिवली पूर्व एमआईडीसी खंबालपाड़ा स्थित कपड़ेकी एक कंपनी में आग लग गयी और देखते ही देखते आग ने ऐसा विकराल रूप धारण किया कि दमकल विभाग की 6 गाड़ी और 5 टैंकर द्वारा लगातार प्रायास करके आग पर दो घंटे बाद कुछ हद तक काबू पाया जा सका। आग इतनी भयावह थी कि काफी दूर तक धुएं का गुबार फैल गया। मिली जानकारी के अनुसार डोंबिवली पूर्व एमआईडीसी खंबालपाडा स्थित शक्ति प्रोसेज कंपनी में कल शाम पौने छह बजे के दरम्यान आग लग गयी, कंपनी में कपड़े बनाने का काम चलता था. आग लगते ही इसने काफी विकराल रूप धारण कर लिया. इस अग्निकांड में किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नही है। दमकल विभाग के अधिकारी नामदेव चौधरी ने बताया कि 6 दमकल विभाग की गाड़ी और 5 पानी के टैंकर की सहायता से दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आपको बतादे एमआईडीसी में आये दिन ऐसी घटनाए होती रहती है। आगन लगने के कारणों और इससे हुए नुकसान का पता मानपाड़ा पुलिस लगाने में जुटी है।