रिपोर्ट : प्रमोद कुमार
लॉकडाउन के दौरान तीनों महिलाओं की नौकरी चली गई थी। रीना की दूसरी रूम पार्टनर वापस बांग्लादेश चली गईं जबकि वह अकेले फ्लैट में रह रही थी। सोमवार को उसकी रूम पार्टनर बांग्लादेश से वापस नौकरी के लिए मुंबई आईं। यहां फ्लैट के अंदर उन्होंने रीना की सड़ रही लाश पाई। पुलिस सूचना पर पहुंची। रीना की रूम पार्टनर्स ने बताया कि वह किसी युवक के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही थी।
महिला के रूममेट्स ने बताया कि जब वे वापस लौटे तो उन्हें फ्लैट बंद मिला और शेख का फोन नहीं लग रहा था। उन्होंने मकान मालिक से संपर्क किया और उनसे फ्लैट की चाबी मांगी। फ्लैट के मालिक ने बताया कि रीन फ्लैट में ही है इसलिए उनके पास चाबी नहीं है। प्लैट के एजेंट से चाबी लेकर दोनों ने दरवाजा खोला तो अंदर उसकी आधी गली लाश पड़ी थी। कांबोली पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। हमने अपनी जांच शुरू कर दी है और उस व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं जो मृतिका के साथ रहता था। चूंकि सभी तीन महिलाएं देश में अवैध रूप से रह रही थीं, इसलिए उन्हें भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है।