रिपोर्ट : प्रमोद कुमार
इसी क्रम में मनपा प्रशासन की तरफ से अभय योजना शुरू की गई थी। इस दौरान योजना को नागरिकों की तरफ से भारी प्रतिसाद मिला था। कोरोना के चलत नागरिकों की विकट स्थिति को गंभीरता से लेते हुए मनपा की आमसभा में महापौर नरेश म्हस्के ने अभय योजना शुरू करने का आदेश मनपा प्रशासन को दिया था। महापौर के आदेश का राकांपा नगरसेवक नजीब मुल्ला ने अनुमादोन भी दिया था। महासभा की कार्यवाही के दौरान इसका सर्वदलीय नगरसेवकों ने भी समर्थन दिया था। इसके बाद मनपा प्रशासन ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए जल कर (कमर्शियल को छोड़कर) और संपत्ति कर दंड और ब्याज में सौ प्रतिशत छूट दिए जाने का निर्णय नरेश म्हस्के लिया है। महापौर नरेश म्हस्के ने कहा है कि मनपा प्रशासन की तरफ से शुरू किए गए अभय योजना को नए साल में एक जनवरी से 31 जनवरी तक कार्यान्वित रखा जाएगा। महापौर म्हस्के ने कहा कि नागरिक चालू वर्ष के साथ बकाए जल कर और संपत्ति कर को भरते हैं, तो ही उन्हें योजना का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही पहले ही दंड और ब्याज के साथ कर का भुगतान करने वालों को योजना का लाभ नहीं मिलेगा। महापौर नरेश म्हस्के और मनपा आयुक्त डॉ विपिन शर्मा ने नागरिकों से टैक्स का भुगतान कर योजना का लाभ उठाने का आवाहन किया है