- रिपोर्ट : प्रमोद कुमार
नवी मुंबई : नवी मुंबई मनपा द्वारा कोरोना को लेकर बरते जा रहे सतर्कता के कारण नवी मुंबई मनपा क्षेत्र में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आई है। इसको देखते हुए कोरोना काल के दौरान नवी मुंबई मनपा द्वारा शुरू किए गए 13 कोरोना सेंटर में से 9 सेंटर बंद कर दिए गए हैं। बचे चार केंद्रों को बंद कर वाशी स्थित सिडको एक्जीबिशन सेंटर और डॉ डी वाय पाटिल सेंटर में कोरोना मरीजों का उपचार शुरू रखने का निर्णय मनपा आयुक्त ने लिया है । नवी मुंबई मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर ने शहर में कोरोना हालात को लेकर मंगलवार को बैठक ली। इस बैठक के दौरान स्वास्थ विभाग के सभी अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान बताया गया कि कोरोना काल के दौरान मरीजों के लिए 13 सेंटर बनाए गए थे। लेकिन अब कोरोना मरीजों की संख्या कम होने पर शहर के 9 कोरोना सेंटर में मरीजों को लेना बंद कर दिया गया है। इसके बाद इसे पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। वर्तमान में ऐरोली के लेवा पाटीदार सभागृह, तुर्भे निर्यात भवन, वाशी स्थित सिडको एक्सीबिजिसन सेंटर और तुर्भे राधास्वामी सत्संग भवन में मरीजों का इलाज शुरू है। लेकिन इन चारो सेंटर पर भी मरीजों की संख्या कम है। जल्द ही इन चार सेंटर में से दो सेंटर बंद कर दिया जाएगा।बंद किए गए कोरोना सेंटर
- वाशी सेक्टर 14 ,
- वारकरी भवन बेलापुर
- सीबीडी सेक्टर 3
- आगरी कोली भवन नेरुल
- सवाली सेक्टर 5 नेरुल
- समाज मंदिर सेक्टर ५ ऐरोली
- ईटीसी केंद्र वाशी
- बहुउद्देशीय केंद्र 5 कोपरखैरणे
- पनवेल इण्डिया बुल्स
वर्तमान में शुरू कोरोना केंद्र और मरीजों की संख्या
- वाशी एक्सिबिशन सेंटर - 138
- राधास्वामी सत्संग केंद्र तुर्भे - 43
- लेवा पाटीदार सभागृह - 7
- निर्यात भवन तुर्भे - 6