"रापची ओरिजिनल" करोना काल के कारण थोडा़ डीले जरूर हुआ पर इस दौरान हमने अच्छे कंटेंट पर काम किया. आज भी दर्शक अपने कल्चर को पसंद करते हैं इसी कारण 'महाभारत' और 'रामायण' आज भी सफल है.
छठ पूजा की बधाई देते हुए "रापची ओरिजिनल" के महाप्रबंधक धर्म गुप्ता बताते हैं यह एक शुद्ध भारतीय 'ऐप' है जिसमें कंपनी यूजर्स का कोई भी डाटा नहीं लेगा और यह दर्शकों के लिए बिल्कुल मुफ्त है. "रापची ओरीजनल" पर कोई भी अश्लीलता से भरा कार्यक्रम नहीं दिखाया जाएगा और इसे आप पूरे परिवार के साथ एक साथ बैठकर देख सकते हैं। इसी के साथ हमारे तीन और 'ऐप' भी आ रहे हैं. 'लॉलीपॉप ओरिजिनल' शुद्ध भोजपुरी में होगा तो वही 'सेल्फी ओरिजिनल' में देश विदेश से जुड़ी तमाम युवा प्रतिभाओं को अपनी कला के जौहर दिखाने का अवसर प्रदान किया जाएगा. 'रापची देसी है' में कुछ अलग तरह के कार्यक्रम होंगे.
छठ पूजा पर बिखरेगा नए ओटीटी "रापची ओरिजिनल" का रंग
ओटीटी (ओवर-द-टाप) के इस महासागर में वही कंपनी सफल होगी जिसके कार्यक्रमों में नवीनता और श्रेष्ठा होगी. आज का दर्शक इतना सजग हो गया है कि उसे 'हाई प्रोडक्शन वैल्यू' मंझे कलाकार और कुछ अलग कथा, रोमांस और थ्रिल चाहिए क्योंकि आज के समय में उसके पास तमाम दूसरे विकल्प खुले हैं इन सारी विशेषताओं को एक सूत्र में पिरो कर 21 नवंबर से एक नया ओटीटी प्लेटफॉर्म लॉन्च हो रहा है जिसका नाम है "रापची ओरिजिनल".