मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर लक्ष्मी सिंह ने बुधवार को सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को बैठक के दौरान अवगत कराया। उन्होने कहा कि उस दिन सभी डाक्टर व स्टाफ अपने-अपने केन्द्रों पर मौजूद रहेगे और केन्द्रों पर आने वाले लोगों को परिवार नियोजन सम्बन्धी अंतरा इंजेक्शन के बारे में महिलाओं को जागरूक करेगे। इसके सभी आशाओं व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पत्र के माध्यम से पहले ही अवगत कराया जा चुका है। अंतरा इंजेक्शन व छाया गोली परिवार नियोजन का सबसे अच्छा साधन है। यह जिले के सभी स्वास्थ्य व उपस्वास्थ्य केन्द्रों पर बिल्कुल निशुल्क उपलब्ध है। यह सुविधा जनपद में 15 फरवरी 2018 से निरन्तर जारी है। परिवार नियोजन सम्बन्धी प्रचार-प्रसार भी विभाग व स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा समय-समय चलाया जाता रहा है।
परिवार नियोजन परामर्शदाता रामगुलाम वर्मा ने बताया कि इस इंजेक्शन को लगवाने के बाद महिलायें तीन माह तक गर्भधारण से मुक्त रहेगी। कोविड&19 के दौरान भी 1700 महिलाओं ने इस अंतरा इंजेक्शन का लाभ लिया। महिलायें पहले की अपेक्षा परिवार नियोजन को लेकर अत्यन्त गंम्भीर बनी हुई है। महिलायें चाहे नसंबदी हो या कोई और साधन जैसे अंतरा, इंजेक्शन, छाया गर्भनिरोधक गोली सभी को जिले की महिलाओं ने बड़ी रूचि के साथ अपनी भूमिका को दर्ज कराया। परिवार नियोजन की गभ्भीरता को ध्यान में रखते हुए अंतरा इंजेक्षन व छाया गोली की शुरूआत की गई है।
कौन लगवा सकता है अंतरा इंजेक्शन
- प्रसव के बाद स्तनपान कराने वाली महिला
- प्रसव के छः सप्ताह बाद
- जो महिला बच्चो मे अंतर रखना चाहती है
कब ले सकते है प्रथम इंजेक्सन
- महवारी शुरू होने के सात दिन के अंदर
- प्रसव होने के छः सप्ताह के बाद
- गर्भपात होने के तुरंत बाद या 11 दिन के अंदर
टोल फ्री नंबर पर ले सकती है जानकारी
अंतरा इंजेक्सन लेने वाली महिलाए सलाह लेने के लिए अंतरा टोल फ्री नंबर 1800 103 3044 पर फोन कर महिला विशेषज्ञ से जानकारी ले सकती है।