रिपोर्ट : रितेश वाघेला
मुंबई : कोरोना मरीजो को दिक्कत न हो और प्रदूषण न फैसले इसलिए बीएमसी ने लिया कई महत्वपूर्ण निर्णय
- सिर्फ दीवाली लक्ष्मी पूजन की शाम घर के आंगन या सोसाइटी कंपाउंड में अनार, फुलझड़ी जलाने की मंजूरी।
- सड़क पर या सार्वजनिक जगहों पर अनार या फुलझड़ी नही जला सकते
- बम या तेज आवाज करने वाले पटाखों पर पाबंदी,बीएमसी करेगी कार्यवाही