रिपोर्ट : रितेश वाघेला/प्रमोद कुमार
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या : 16 लाख 09 हजार 508 & कुल मौत 42 हजार 453
राज्य में कुल 1 लाख 74 हजार 265 एक्टिव मामले
मुंबई में 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव 1 हजार 091 नए केस मिले!
मुंबई में 24 घंटे में 45 कोरोना मरीजों की मौत हुई।
मुंबई में अब तक कुल केस 2 लाख 44 हजार 260 & कुल मौत 9 हजार 864
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 8 हजार 151 पॉजिटिव केस मिले।
पिछले 24 घंटे में 213 मरीजों की मौत हुई।
आज स्वस्थ होकर घर गए मरीजों की संख्या : 7 हजार 429
अब तक महाराष्ट्र में स्वस्थ हुए कुल मरीज : 13 लाख 92 हजार 308
राज्य में रिकवरी रेट 86.5 प्रतिशत है।
ठाणे में मिले कोरोना के २१३ मरीज, मृतकों की संख्या 1112
मंगलवार को ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना के २१३ नए मामले सामने आये हैं और २ लोगों की मौत दर्ज की गई है. जबकि सोमवार को २४३. रविवार को २६६, शनिवार को ३२७, शुक्रवार को ३५२ और गुरुवार को ३४९ नए मामले सामने आये थे. मंगलवार को कोरोना के २१३ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ४२ हजार ५९४ और मृतकों की संख्या १११२ तक पहुंच चुकी है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार मंगलवार तक ३ हजार ०१० लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ३९६ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ४० हजार १८४ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९०.७ प्रतिशत है. उधर मनपा ने अबतक ४ लाख ३२ हजार ४७५ लोगों के जांच करवाए हैं ।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 167 मरीज
कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 167 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 48,274 तक जा पहुची है इनमें 2452 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 44,852 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, आज 6 लोगों की मौत हो गयी इस आंकड़े के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 970 हो गयी है 316 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है।मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 20, कल्याण पश्चिम में 51, डोंबिवली पूर्व में 54, डोंबिवली पश्चिम में 28, मांडा टिटवाला में 7, पिसवली में 2 तथा मोहना में 7 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये है।