रिपोर्ट : प्रमोद कुमार
कल्याण : कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए और कोरोना के संक्रमण से बचाव हो सके इस लिए वनरूपी क्लीनिक की तरफ कल्याण डोंबिवली के साथ ही ठाणे जिला में विभिन्न प्रशासकीय कार्यालयों में हैंड सैनिटाइजर मशीन लगाई गई है. इसी प्रकार कडोमपा मुख्यालय में स्थित पत्रकार कक्ष और अन्य विभागों में भी सैनिटाइजर मशीन लगवाई गई है.
वनरूपी क्लीनिक की तरफ से मुंबई उपननगर में 19 रेलवे स्टेशनों पर माफिक दरों में आरोग्य (स्वास्थ्य) सेवा दी गई है औऱ डोंबिवली पूर्व स्थित पाटीदार भवन में और सांवलाराम क्रीड़ा संकुल में बनाये गए कोविड सेंटर का व्यवस्थापन भी किया जा रहा है. यह सब करते हुए वन रुपी क्लीनिक के डॉ. राहुल घुले की तरफ से ठाणे जिला में विभिन्न शासकीय कार्यालयों में हैंड सैनिटाइजर मशीन दी गई हैं. कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका मुख्यालय स्थित पत्रकार कक्ष में काफी संख्या में पत्रकारों के साथ-साथ राजकीय, सामाजिक कार्यकर्ताओं का आना-जाना होता है, जिनके स्वास्थ्य की सुरक्षा की दृष्टि से लिए यह हैंड सैनिटाइजर मशीन लगाई गई है.