रिपोर्ट : प्रमोद कुमार
ठाणे : रास्ते से जा रहा बुजूर्ग बाईक की टक्कर लगने से घायल हो गया. जिसको उपचार के लिये भर्ती कराया गया है. यह घटना शहर के मुख्य मार्ग पर दारुल फलाह मस्जिद के सामने शाम के समय हुई बताई गई है. मिली जानकारी के अनुसार कौसा तनवर नगर स्थित तवक्कल बिल्डिंग में रहने वाले मो.साकिर खान (66) रास्ते से पैदल जा रहे थे. इस दौरान तेज गति से आ रहे एक्टिवा चालक द्वारा टक्कर मार देने के चलते वह बुरी तरह से घायल हो गए. उपचार के लिये साकिर खान को बिलाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में मुंब्रा पुलिस ने सैनिक नगर निवासी बाईक चालक अरसद वसी अहमद के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.