रिपोर्ट : बृजेश गोंड
मिर्जापुर, (उ0प्र0) : थाना हलिया क्षेत्रान्तर्गत केवडर गांव में प्रेम प्रसंग में पड़कर 32 वर्षीय युवक युवती ने चाकू से अपना गला रेत कर मौत को गले लगाने का प्रयास किया। इलाज के लिए दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनकी हालात नाजुक बनी हुई है। प्रेमी-प्रेमिका दोनों शादीशुदा बताये जाते है।
जानकारी के अनुसार थाना हलिया क्षेत्रान्तर्गत केवडर गांव के निवासी संतोष कोल पुत्र गुलाब कोल उम्र करीब - 32 वर्ष व प्रीति कोल पत्नी अर्जुन कोल उम्र करीब-32 वर्ष एक ही चाकू से अपना गला जख्मी किये है। दोनो की हालत गंभीर है। इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है। दोनो शादीशुदा है। परिजनो के अनुसार दोनो में प्रेम प्रसंग है। घरवालो के मना करने पर दोनो ने उक्त घटना कारित किये है। स्थानीय पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।